एक देश-एक चुनाव: झारखेंड से निशिकांत दुबे और सुखदेव भगत JPC में शामिल



लोकसभा में वन नेशन, वन इलेक्शन बिल के पेश हो जाने के बाद उसका संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास जाना तय है। अब तो जेपीसी के गठन की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है. जेपीसी सदस्य के तौर पर राजनीतिक दलों ने संभावित सदस्यों के नाम सौंपे हैं. सूत्रों के मुताबिक  झारंखंड से दो सांसदों के नाम भी इस सूची में शामिल हैं। कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला, मनीष तिवारी और सुखदेव भगत का नाम तय किये गए हैं. चारों ही सांसद JPC में कांग्रेस की तरफ से पक्ष रखने का काम करेंगे. मनीष तिवारी और रणदीप सुरजेवाला वकील हैं, जबकि झारखंड के लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत की पहचान आदिवासी नेता के रूप में रही है. प्रियंका गांधी महिलाओं का नेतृत्व करेंगी. वहीं बीजेपी की ओर से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे JPC में शामिल हो सकते हैं . इनके अलावा, वन नेशन, वन इलेक्शन  पर गठित होने वाली JPC में जेडीयू से संजय झा, समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव, टीडीपी से हरीश बालयोगी, डीएमके से पी. विल्सन और सेल्व गंगापती, शिवसेना (शिंदे) से श्रीकांत शिंदे, टीएमसी से कल्याण बनर्जी और साकेत गोखले सदस्य हो सकते हैं.
बता दें कि सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को सदन में पेश करने के बाद जेपीसी के पास भेजा है. जेपीसी का गठन विभिन्न दलों के सांसदों की संख्या के मुताबिक आनुपातिक आधार पर किया जाएगा. सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा को समिति की अध्यक्षता मिलेगी और इसके कई सदस्य इसमें शामिल होंगे. सरकार ने  जेपीसी का काम  इस बिल पर व्यापक विचार-विमर्श करना और विभिन्न पक्षकारों और विशेषज्ञों से इसे लेकर चर्चा करना होगा और फिर उसके बाद अपनी सिफारिशें सरकार को देना है.
 
View Counter
1,499,950
Views