झारखंड के चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने मगध आम्रपाली कोल परियोजना के कारण हो रही सड़क दुर्घटना का मामला लोकसभा में उठाया। सांसद ने कोयला मंत्री से पूछा कि क्या सरकार आम्रपाली मगध कोयला खदानों से सार्वजनिक सड़क से अवगत हैं। इसके कारण लगातार दुर्घटनाएं होती है। भारी वाहनों की चपेट में आने से एक हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है। इस मामले में उन्होंने कोयला मंत्री से जवाब मांगा है।
सांसद ने यह भी सवाल किया कि क्या इन दुर्घटनाओं से प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजा नीति लागू की गई है या नहीं या लागू किये जाने की योजना है। और क्या ऐसी मौतों के लिए सीसीएल या परिवहन कंपनियों को जिम्मेवार ठहराने के लिए कोई उपाय किए गए हैं। इधर सांसद में मामला उठने से स्थानीय लोगो में एक उम्मीद जगी है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय ने कहा कि सांसद ने जनता की आवाज को सदन में उठाने का काम किया है। निश्चित ही सड़क दुर्घटना से लोगों को निजात मिलेगी।