मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्मित भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर खूंटी में जिला बार भवन और चांडिल में अनुमंडल बार भवन का भी शिलान्यास किया गया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में राज्य के वरिष्ठ न्यायाधीश, अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुविधा और न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इन भवनों के निर्माण से न्याय प्रक्रिया में गति आएगी और अधिवक्ताओं को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा।
मुख्य न्यायाधीश परलोक सिंह चौहान ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मजबूत अधिवक्ता संघ भवन न्यायिक व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन भवनों से युवा अधिवक्ताओं को भी बेहतर अवसर मिलेंगे।
कार्यक्रम के दौरान चाईबासा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश के प्रति आभार जताया और भवन निर्माण को ऐतिहासिक कदम बताया।