डालटेनगंज के नावाटोली में इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और सांसद विष्णु दयाल राम के संयुक्त रूप से मंगलवार को किया। उल्लेखनीय है कि खेलप्रेमियों की ओर से इस प्रकार के स्टेडियम निर्माण की मांग लगातार चली आ रही थी। सांसद ने इसके लिए प्रस्ताव नगर आयुक्त को भेजा था, जिसकी स्वीकृति के लिए भेजा गया। विभागीय अड़चन दूर करने में वित्त मंत्री ने सक्रियता दिखायी।
तीन करोड़ 84 लाख 23 हज़ार 318 रुपये की लागत से निर्मित होने वाले इस स्टेडियम में एक आउटर वॉलीबॉल कोर्ट, एक आउटर स्विमिंग पुल शामिल हैं। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर एक योग सह ध्यान केन्द्र, एक वीआईपी विश्रामकक्ष, दो बैडमिंटन कोर्ट, एक प्रतीक्षालय, झारखंड संस्कृति वृतचित्र एवं प्रथम तल पर दो बैडमिंटन कोर्ट, एक थ्री डी गेम्स, दो चेस, दो स्नूकर, दो टेबल टेनिस और एक जिम शामिल है। निर्माण कार्य 22 दिसम्बर 2026 तक पूरा करना है।
मौके पर सांसद ने कहा कि सिर्फ खेल स्टेडियम का निर्माण ही नहीं, बल्कि इसके रखरखाव कैसे होगा, इसपर भी ध्यान देने और इसे प्रावधान में लाने की आवश्यकता है। उन्होंने संवेदक और संबंधित पदाधिकारी को कहा कि स्टेडियम में कराटे का भी प्रावधान हो ये सुनिश्चित करें, ताकि कराटे प्रेमियों को भी उचित प्लेटफार्म उपलब्ध हो।
मौके पर वित्त मंत्री ने कहा कि वे इस स्टेडियम की मरम्मत और रख रखाव के लिए भी जल्द ही कोई निराकरण निकालेंगे। बहुत जल्द पलामूवासियों को खास महाल की समस्याओं से निदान मिलेगा और उन्हें इस दुर्गा पूजा से दीपावली और छठ के पावन पर्व के मौके पर खुशखबरी प्राप्त होगी।
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अविनाश वर्मा, प्रफुल्ल सिंह, शिवकुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, भोला पाण्डेय, मनीष कुमार, वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।