झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक एफएफपी बिल्डिंग में की। बैठक के दौरान मंत्री ने कई निर्देश भी अधिकारियों को दिये।
मंत्री ने बताया कि झारखंड की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान अबुआ आवास योजना 2023-24 में स्वीकृत आवास जिनके ढलाई तक काम हो गया है उनका थर्ड इंस्टॉलमेंट जारी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया ताकि समय पर घर का निर्माण किया जा सके।
पीएम आवास में रुचि कम,अबुआ आवास में ज्यादा - मंत्री
बैठक में यह बात भी सामने आई कि लोग अब पीएम आवास योजना में रुचि कम ले रहे हैं क्योंकि अबुआ आवास योजना तीन कमरों की है ऐसे में पीएम आवास से कैसे राज्य के ग्रामीण आवास ले इस पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बैठक में मनरेगा में बड़ी राशि केंद्र सरकार के पास बकाया है, इस संबंध में सरकार से बात की जाएगी। मंत्री ने बताया कि जेएसएलपीएस से कैसे आजीविका संवर्धन को बढ़ाया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गई। महिलाओं को रोजगार देने के माध्यमों को और बढ़ाया जाएगा।
समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य और पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी को भी कई निर्देश दिए गए। ग्रामीण सड़क निर्माण सहित अन्य योजनाओं का काम स-समय पूरा करने को कहा गया। अधिकारियों को पांच वर्ष की योजना बनाकर काम करने को कहा गया समय बाद और सुचारू रूप से काम करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। मंत्री ने कहा कि यदि कोई समय पर काम नहीं करता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई होगी और अगर शिकायत मिलती है तो स्पष्टीकरण तुरंत पूछा जाएगा।