सांसद ढुल्लू महतो ने किया मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन



धनबाद शहर के बाबूडीह स्थित मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को सांसद ढुलू महतो ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका और समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों के भविष्य की पहली पाठशाला है। सरकार लगातार बच्चों के शैक्षणिक और मानसिक विकास के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। मॉडल आंगनवाडी की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप ने बताया कि जिले में कुल 25 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनकर तैयार हो चुके हैं। इन केंद्रों में बच्चों के लिए पठन-पाठन की उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ-साथ खेल-खेल में सीखने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि केंद्रों की दीवारों पर शिक्षाप्रद चित्र बनाए गए हैं, जिससे बच्चों को अक्षर, संख्या और सामान्य ज्ञान की बातें सिखाना आसान होगा। साथ ही मानसिक और शारीरिक विकास के लिए विभिन्न मनोरंजन सामग्री और खिलौने भी उपलब्ध कराए गए हैं।

इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि यह पहल इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज (आईसीडीएस) के अंतर्गत संचालित की जा रही है। यह बच्चों के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में समाजसेवी, पंचायत प्रतिनिधि और आंगनबाड़ी कर्मियों ने भी हिस्सा लिया।
View Counter
1,499,950
Views