पीएमएफएमई योजना का राज्य के सभी जिलों में व्यापक प्रचार-प्रसार मुख्य सचिव ने दिया निर्देश



झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) का जिलों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के प्रचार-प्रसार से अधिक से अधिक उद्यमियों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के उद्यमियों, विशेषकर महिला उद्यमियों के स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिया। वह शुक्रवार को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) राज्यस्तरीय अप्रूवल कमिटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।
बैठक में कृषि सचिव, उद्योग सचिव, वित्त विभाग के प्रतिनिधि, उद्योग निदेशक, सीईओ, लघु कुटीर बोर्ड, नबार्ड, एसएलबीसी, बीआइटी मेसरा, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।
View Counter
1,499,950
Views