नामकुम के खोजाटोली आर्मी ट्रेनिंग ग्राउंड से सीएम हेमंत 2500 राशि करेंगे ट्रांसफार
विधानसभा चुनाव खत्म होने और राज्य में हेमंत सोरेन की फिरसे सरकार बनने के बाद मंईयां योजना की 2500 रुपये की राशि का इन्तजारर कर रहीं झारखंड की महिलाओँ का इन्तजार अब खत्म होने वाला है। हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड चुनाव से पहले ही कैबिनेट की बैठक में सम्मान राशि 1 हजार से बढ़ाकर दिसंबर से 2500 देने की घोषणा कर दी. अब चूंकि राज्य में फिर से हेमंत सोरेन सरकार का गठन हो चुका है, इसलिए इसके तमाम लाभुक पैसे आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 दिसंबर को इस राशि को ट्रांसफर करेगे. इसके लिए रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ट्रेनिंग ग्राउंड में राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। यहीं से मुख्यमंत्री कुछ लाभुक महिलाओं को प्रतीक स्वरूप 2500 रुपये सौंपेंगे।
कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को निर्देश
कार्यक्रम को लेकर सभी जिलों के डीडीसी या एडीएम स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपायुक्तों से कहा गया है कि वे अपने जिले से लाभुकों और बसों की सूची रांची जिला प्रशासन को जल्द उपलब्ध कराएं. साथ ही, जेएसएलपीएस दीदियों को बसों का इंचार्ज नियुक्त किया गया है, जो जिलों से समन्वय बनाकर कार्यक्रम स्थल तक महिलाओं को लाएंगे।
सभी जिलों से महिलाओं को लाने की तैयारी
राज्य के 24 जिलों से तीन लाख से अधिक लाभुक महिलाओं को कार्यक्रम में बुलाया गया है. इस योजना के तहत अब तक 55.25 लाख महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, जिनमें रांची जिले से सर्वाधिक 65 लाख से अधिक लाभुक शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने इसी साल 4 दिसंबर को भी सात लाख से अधिक लाभुकों के खाते में 1000 रुपये भेजे थे.
गलत लाभुक अब नहीं मिलेगी राशि
सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर मंईयां सम्मान योजना के तहत अयोग्य लाभुकों की स्क्रीनिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हो गयी है। ऐसे लाभुक जो गलत तरीके से इसका लाभ ले रहे हैं उन सभी से इन राशियों की वसूली की जाएगी। इससे संबंधित पत्र सभी उपायुक्तों को कुछ दिन पहले ही सौंप दिया गया था। पत्र में कहा गया था कि वैसे लोग जो पहले से ही किसी सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन का लाभ ले रहे हैं। उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर कोई इसका लाभ ले भी रहा है तो उन पर कार्रवाई करने की बात कही गयी है।
ये महिलाएं नहीं ले सकेंगी योजना का लाभ
-वैसी महिलाएं जो आयकर दाता हो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर स्क्रीनिंग के दौरान ऐसे लोगों की पहचान होती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
-वैसी महिलाएं जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मी हो या इससे रिटायर हो तो उन लोगों को ये राशि नहीं मिलेगी.
-वैसी महिलाएं जो ईपीएफओ धारक हो या उनके कोई भी परिवार का सदस्य ईपीएफओ धारक हो उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा.
-वैसी महिलाएं जो झारखंड की नहीं है और वे इसका लाभ ले रही हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी.
-वैसे लाभुक जो एक से अधिक जिलों से इस योजना का ले रहे हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी.