ओडिशा का कालाहांडी सब्जी के उत्पादन में लिखी इबारत तो पीएम ने कह डाली ‘मन की बात’



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसम्बर के आखिरी रविवार को ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में ओडिशा के कालाहांडी जिले के गोलामुंडा ब्लॉक के किसानों की क्षेत्र में ‘सब्जी क्रांति’ का जिक्र किया 
 पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किसान उत्पादक संघ (एफपीओ) की स्थापना करने और आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर कालाहांडी जिले में ‘सब्जी क्रांति’ लाने के लिए किसानों की दिल खोलकर सराहना की। कालाहांडी को कभी गरीबी और लोगों के पलायन की भयावह स्थिति के लिए जाना जाता था। उन्होंने बताया कि जहां, कभी किसान, पलायन करने को मजबूर थे, वहीं आज, कालाहांडी का गोलामुंडा ब्लॉक एक सब्जी केंद्र बन गया है। यह परिवर्तन कैसे आया, यह भी बताया।

10 किसानों से हुई थी शुरुआत

इसकी शुरूआत सिर्फ 10 किसानों के एक छोटे से समूह से हुई। इस समूह ने मिलकर एक ‘किसान उत्पाद संघ’ की स्थापना की, खेती में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया, और आज उनका ये संघ करोड़ों का कारोबार कर रहा है। आज 200 से अधिक किसान इस संघ से जुड़े हैं, जिनमें 45 महिला किसान भी हैं।
किसान समूह 200 एकड़ में टमाटर की खेती कर रहा है, 150 एकड़ में करेले का उत्पादन कर रहा है। अब इस संघ का सालाना कारोबार भी बढ़कर डेढ़ करोड़ से ज्यादा हो गया है। आज कालाहांडी की सब्जियां, न केवल ओडिशा के विभिन्न जिलों में बल्कि, दूसरे राज्यों में भी पहुंच रही हैं, और वहां का किसान, अब, आलू और प्याज की खेती की नई तकनीकें सीख रहा है।
प्रधानमंत्री ने किसानों के इस समर्पण की तारीफ करते हुए कहा कालाहांडी की यह सफलता हमें सिखाती है कि संकल्प शक्ति और सामूहिक प्रयास से क्या नहीं किया जा सकता। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि अपने क्षेत्र में किसान उत्पाद संघ को प्रोत्साहित करें, किसान उत्पादक संगठनों से जुड़ें और उन्हें मजबूत बनायें। जो किसान कभी पलायन को मजबूर थे, आज वह न सिर्फ मजबूत होकर उभरे हैं, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन कर उभरे हैं कि कैसे मजबूत होकर उभरा जा सकता है।
 
View Counter
1,499,950
Views