किसानों के लिए पशुओं से अपने खेतों की रक्षा करना बड़ी समस्या होती है। लेकिन बिहार सरकार ने इस ओर ध्यान दिया है। बिहार में सब्जी उत्पादक किसानों को जानवरों से सब्जी के होने वाले नुकसान से निजात दिलाने के लिए सरकार सब्जी वाले खेत की घेराबंदी के लिए अनुदान देगी। मुंगेर जिला उद्यान विभाग ने जिले के किसानों के लिए इस योजना लॉन्च की है।
सब्जी वाले खेत के चारों तरफ से घेराबंदी की जाएगी. सब्जी वाले प्लॉट की घेराबंदी होने से जानवरों से होने वाले नुकसान से निजात मिलेगी. चारों तरफ से घेरा हो जाने से नीलगाय भी खेत में नहीं प्रवेश कर सकेंगी. इसके लिए सरकार किसानों को अनुदान देगी. प्रति 125 वर्गमीटर एक यूनिट पर 4500 रुपए कुल लागत निर्धारित है. इस राशि पर विभाग के द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान का लाभ किसानों को मिलेगा. एक किसान को अधिकतम 10 यूनिट तक के लिए लाभ मिलेगा.
80 प्रतिशत अनुदान
● प्रति 125 वर्गमीटर एक यूनिट खेत की घेराबंदी पर 4500 रुपए लागत
● प्रति यूनिट कुल लागत पर किसानों को मिलेगा 80 प्रतिशत अनुदान
● जिला उद्यान विभाग के पोर्टल पर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा
● इस योजना से नीलगाय आदि जंगली जानवरों से सब्जियों की सुरक्षा होगी