मोतिहारी के अशोक ठाकुर का अनोखा चूल्हा 1 रुपये खर्च पर बनाता है 10 लोगों का खाना



-राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल व प्रणव मुखर्जी कर चुके हैं सम्मानित
बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के अजय ठाकुर ने कमाल कर दिखाया है। उन्होंने एक ऐसा चूल्हा बनाया है जिस पर मात्र 1 रुपये के खर्च पर 10 लोगों का खाना बनाया जा सकता है। इस चूल्हे में बिजली,,कोयला या गैस का उपयोग नहीं किया जाता, बस बेकार पड़े भूसे से यह जलता है और इस पर खाना पकता है।
मोतिहारी के मिस्कॉट मुहल्ला के मीनाबाजार में अशोक ठाकुर एक छोटी सी दुकान है, जहां वे ऐसे जुगाड़ वाले छोटे-मोटे आविष्कार करते रहते है।
आपको जानकर हैरत होगी कि छोटे से शहर का यह छोटा सा कारीगर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुका है। संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे दोदो-राष्ट्रपतियों से सम्मानित किये जा चुके हैं। अशोक ठाकुर बताते है,कि गैस की कीमत में बढोत्तरी के बाद उन्होंने देसी जुगाड़ वाले इस चूल्हे का इजाद किया। इस चूल्हे ने हमें राष्ट्रपति तक से सम्मानित होने का अवसर प्रदान किया,लेकिन सरकार से कोई मदद नही मिली।
उन्होंने बताया कि चूल्हे को बनाने में आठ सौ रुपये खर्च आता है जिसमें मात्र एक रुपये लागत वाली भूसे की ईंधन से पूरे परिवार का खाना बनाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पशुपालक अपने मवेशियों के लिए दाना बनाने के लिए अब चूल्हे का उपयोग करने लगे है। अशोक ठाकुर ने बताया कि खेतों में पराली जलाने से रोकने के लिए अब कृषि विभाग इस चूल्हे को किसानों को सब्सिडी पर देना शुरू किया है, ताकि लोग पराली जलाने के बजाय उसके भूसा का प्रयोग कर अपने घर के लोगों का भोजन कम कीमत पर तैयार कर सके।
View Counter
1,499,950
Views