केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत पश्चिमी सिंहभूम का दौरा करेंगे



केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के तहत 16 से 18 जनवरी 2025 तक झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम का तीन दिवसीय दौरा करेंगे।

समीक्षा बैठकें, आईटीआई और मत्स्य पालन दौरे

अपने आगमन पर मंत्री महोदय ने जिला अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे, जिसका उद्देश्य जिले द्वारा की गई प्रगति पर निगरानी रखना है।
अपनी यात्रा के दूसरे दिन श्री मुरुगन, जगन्नाथपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और केज फिशरीज-करंजिया का दौरा करेंगे। तत्पश्चात, वे एसएआईएल खदानों का दौरा करेंगे।

आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा

अपने दौरे के आखिरी दिन जिला अधिकारियों और विभागाध्यक्षों के साथ बातचीत पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसके बाद चाईबासा में एडीपी और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के संकेतकों का मूल्यांकन करने और आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के सभी मानदंडों में जिले के विकास को गति देने के लिए समीक्षा बैठक होगी।

आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी)

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में 2018 में आरंभ किया गया आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसका लक्ष्य देश भर में 112 अपेक्षाकृत पिछड़े और दूरदराज के जिलों के विकास में तेजी लाना है। देश के कमज़ोर लोगों के उत्थान के साधन के रूप में परिकल्पित, एडीपी 81 विकास संकेतकों में मापनीय प्रगति पर ध्यान केंद्रित करता है, जिसमें निम्नलिखित पांच महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं: स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास और अवसंरचना। इस कार्यक्रम का ठोस प्रभाव पड़ा है, जिसने लाखों लोगों के जीवन को बेहतर किया और क्षेत्रीय असमानताओं को संबोधित किया है।
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक एक विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ाते हुए, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) 329 जिलों के 500 ब्लॉकों को लक्षित करता है, जिसका उद्देश्य 40 संकेतकों के आधार पर आवश्यक सरकारी सेवाओं की परिपूर्णता सुनिश्चित करना है।
दिसंबर 2024 में, केंद्रीय राज्य मंत्री ने झारखंड के एक अन्य आकांक्षी जिले पलामू का दौरा किया। इस यात्रा के दौरान, माननीय मंत्री ने दूरदर्शन, पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो के विभागाध्यक्षों और अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। श्री मुरुगन ने सुशासन सप्ताह के हिस्से के रूप में “प्रशासन गांव की ओर” विषय पर एक जिला स्तरीय कार्यशाला में भी भाग लिया। अपने संबोधन के दौरान, माननीय मंत्री ने जिले के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उठाए गए विभिन्न कदमों और उनके विजन से उपस्थित लोगों को अवगत कराया।
View Counter
1,499,950
Views