बैंक ऑफ़ इंडिया रांची अंचल की सभी 86 ग्रामीण और अर्ध-शहरी शाखाओं में केसीसी धारक किसानों के लिए ऋण चुकाएं एवं ऋण पाएं योजना के अंतर्गत विशेष कैंपों का आयोजन किया गया है। शिविर का शुभारंभ गुरुवार (16 जनवरी) को होगा। इसके बाद 23, 27 व 29 जनवरी को कैंप का आयोजन किया जाएगा।
कैंप में न सिर्फ ज्यादा पुराने एनपीए केसीसी खातों में बैंक की स्टार संजीवनी योजना के अंतर्गत 10 प्रतिशत से 90प्रतिशत की भारी छूट के साथ खाता बंद कर दिया जाएगा, बल्कि कुछ आसान शर्तों के साथ जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर उनकी पात्रता के अनुसार तीन लाख तक का नया केसीसी भी दिया जा रहा है। दो लाख तक की राशि बिना बंधक (मोरगेज) के और दो लाख से तीन लाख तक की राशि बंधक (मोरगेज) के साथ जीरो ब्याज पर दिया जाएगा। शून्य ब्याज दर का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को साल में कम से कम एक बार एक दिन के लिए ब्याज समेत पूरी रकम खाते में जमा करनी होगी।
पुराने एनपीए खातों में समझौते की पूरी राशि मिलने पर तुरंत नो ड्यूज दिया जाएगा और नए केसीसी स्वीकृत करने की प्रक्रिया प्रारभ कर दी जाएगी। इस योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया रांची अंचल ने अपने लगभग पचास हजार केसीसी धारक किसानों का ऋण 70 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक माफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पहले चरण में विगत नौ जनवरी को 11 ऐसे कैंपों का आयोजन किया गया था जो बहुत सफल रहा। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सभी किसान भाइयों एवं बहनों को अपनी अपनी शाखाओं से संपर्क कर के कैंपों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और ऋण से मुक्ति पाने और नए केसीसी की स्वीकृति पाने की अपील की है।