सीएमपीडीआई एवं आईसीए फाउंडेशन के बीच बनी सहमति
सीएमपीडीआई (मुख्यालय), रांची ने निगमित समाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत रांची और इसके आसपास के क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित एवं जरूरतमंद अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 90 छात्र-छात्राओं को ‘‘सीनियर एसोसिएट-ट्रांजेक्शनल फाइनेंशियल एंड एकाउंटिंग’’ के क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु (आईसीए) फाउंडेशन, कोलकाता के साथ एक समझौते ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया है। सीएमपीडीआई की ओर से महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आरके महापात्रा तथा इंस्टीच्यूट ऑफ कम्प्यूटर एकाउंटेंट्स (आईसीए) फाउंडेशन, कोलकाता के रजनीश पांडे ने समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया।
ज्ञात हो कि एक वर्ष के प्रासंगिक अनुभव के साथ वाणिज्य, लेखा , वित्त में स्नातक डिग्री की योग्यता रखने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवा या चार साल के प्रासंगिक अनुभव के साथ 12वीं कक्षा में वाणिज्य संकाय धारक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पात्र हैं।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चार महीने का एक अल्पकालिक गैर-आवासीय पाठ्यक्रम होगा। प्रशिक्षण आईसीए फाउंडेशन, मेन रोड, रांची, झारखंड में दिया जाना है। पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण माॅड्यूल और प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) स्तर में निर्दिष्ट मानकों और रोजगार की भूमिका के लिए सेक्टर कौशल परिषद (एसएससी) के दिशानिर्देशों के अनुसार मान्य होंगे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य रांची के एससी और एसटी युवाओं को वित्तीय और लेखा लेनदेन में कौशल से लैस करने और उनकी रोजगार क्षमता और आर्थिक संभावनाओं में बढ़ोत्तरी करना है। उक्त जानकारी
कुमार शशि भूषण(जन सम्पर्क अधिकारी) ने दी।