मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने के बाद दिन प्रतिदिन लाभुकों के आवेदन में इजाफा होता जा रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक नये और पुराने मिलाकन कुल 67,84,154 आवेदन हो चुके हैं। जिसमें सत्यापन राज्य भर में कुल 58,09,779 के आवेदन सत्यापित हो गये हैं। इस सत्यापन में कई लाभुकों का नाम हटाया गया है, जो फर्जी तरीके से राशि ले रहे थे या फिर इसकी पात्रता नहीं रखते थे। इसके बाद भी लाभुकों की संख्या 59 लाख से अधिक हो जाने की संभावना है। आने वाले दिनों में इसकी संख्या 60 लाख तक पहुंच सकती है। सत्यापन कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है। योजना की राशि आवेदन के अंतिम सत्यापन की रिपोर्ट के आधार पर दी जायेगी।
50 वर्ष की उम्र पर चुके महिलाओं को हटाना और 18 वर्ष के बच्चियों को जोड़ने के कारण हो रहा है विलंब
योजना की राशि हर माह की 15 तारीख तक लाभुकों के खातों में क्रेडिट हो जानी चाहिए। लेकिन इस बार प्रक्रिया में देरी हो रही है। इस मुख्य कारण जो सामने आ रहा है वह है उम्र का सत्यापन है। विलंब का मुख्य कारण प्रखंड स्तर पर आवेदन स्वीकृति और सत्यापन प्रक्रिया है। यह एक सतत प्रक्रिया है क्योंकि हर महीने नए लाभुक (18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले) योजना में जुड़ते हैं और 50 वर्ष की आयु पूरी करने वालों को सूची से हटाया जाता है। इस बार नये लाभुकों को जोड़ने पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।
फंड की कमी नहीं है, मार्च तक के लिए राशि कर दी गयी है आवंटित
योजना के पोर्टल में तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं। पोर्टल बार-बार काम करना बंद कर देता है, जिससे आवेदन अद्यतन करने में परेशानी हो रही है। इस कारण लाभुकों को लगता है कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है, जबकि विभाग ने मार्च तक की राशि पहले ही आवंटित कर दी है।
जिलों में गड़बडी के रिपोर्ट आने का है इंतजार
झारखंड के सभी 24 जिलों को योजना के अपात्र लाभुकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया था। जिला स्तर पर इसकी प्रक्रिया चल रही है। जिलों को इस संबंध में विभाग को भी रिपोर्ट देने को कहा गया था। जिलों ने अब तक रिपोर्ट नहीं भेजी है। जिलों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द रिपोर्ट दें।
पहली किस्त 56.61,791 लाभुकों के बीच ट्रांसफर हो चुका है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच जनवरी को 56.61,791 लाभुक महिलाओं के बीच 2500 रूपये की पहली किस्त जारी कर चुके हैं। जिसके लिए 1415.44 करोड़ की राशि विभिन्न जिलों में ट्रांसफर की गयी थी। 10 जनवरी तक पहली किस्त ट्रांसफर हो चुका है। अब सरकार दूसरी किस्त जारी करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटी है।