केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और नीति आयोग ने आज नई दिल्ली स्थित डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में “रि-इमेजिनिंग आईसीडीएस फॉर 2030” विषय पर नीति–एसएसएम राष्ट्रीय कार्याशाला का आयोजन किया गया।
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी इस कार्यशाला में मुख्य अतिथी थी। अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि “रि-इमेजिनिंग आईसीडीएस फॉर 2030” विषय पर आयोजित की गई इस कार्यशाला के माध्यम से आईसीडीएस योजना की ऐतिहासिक यात्रा और उसमे अपेक्षित नवाचार पर विचार विमर्श का अवसर प्राप्त हुआ है। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव ने भी इस कार्यशाला में भाग लिया।