अबुआ आवास योजना के लिए नया एप लांच



झारखंड सरकार ने अबुआ आवास योजना के लाभुकों की सुविधा के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तैयार किया गया है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप की सहायता से लाभुक अपने घर के निर्माण की प्रगति को जियो टैग कर सकते हैं. किस्त की राशि का भुगतान ऐप के माध्यम से समय पर किया जाएगा. पंचायत सेवक जियो टैग की जानकारी का स्थल पर जाकर सत्यापन करेंगे. ऐप को अबुआ आवास योजना के पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है. इस योजना के तहत लाभुकों को दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जिससे वे अपना घर बना सकते हैं।
View Counter
1,499,950
Views