बजट 2025 में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, 12 लाख की आय पर नहीं लगेगा टैक्स



केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में इनकम टैक्स को लेकर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। नयी घोषणा के अनुसार अब 12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस हिसाब से देखा जाये तो नये मानक के अनुसार इस आय सीमा वालों को 75,000 रुपये की बचत होगी। यानी इनकी आय सीमा 12.75 लाख रुपये तक हो जाएगी।

आयकर का टैक्स स्लैब 

अब 4 लाख तक आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 4 से 8 लाख तक की आय पर 5 प्रतिशत, 8 से 12 लाख पर 10 प्रतिशत, 12 से 16 लाख पर 15 प्रतिशत, 16 से 20 लाख पर 20 प्रतिशत, 20 से 24 लाख पर 25 प्रतिशत और 24 लाख से ज्यादा की सालाना आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
मान लीजिए आपकी सालाना आय 13 लाख रुपये है तो आपको पहले 4 लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं देना है।
4 से 8 लाख रुपये पर 5 प्रतिशत यानी 20,000 रुपये टैक्स देना होगा और 8 से 12 लाख पर 10 प्रतिशत यानी 40,000 रुपये टैक्स लगेगा। बचे हुए एक लाख पर 15 प्रतिशत यानी 15,000 रुपये टैक्स लगेगा।
इस तरह 13 लाख रुपये की सालाना आय पर आपको 75,000 रुपये टैक्स देना होगा।
उसी तरह अगर आप सालाना 16 लाख रुपये से ज्यादा कमा रहे हैं तो आप सीधे 20 लाख वाले स्लैब में पहुंच जाएंगे। 20 लाख तक की कमाई पर फिलहाल 20 प्रतिशत के हिसाब से 2.90 लाख रुपये टैक्स चुकाना होता है। नए ऐलान के बाद यह 2 लाख रुपये हो जाएगा।
अगर आपकी सालाना आय 24 लाख रुपये है तो आपको 3 लाख रुपये टैक्स चुकाना होगा। पहले आपको 4.10 लाख रुपये बतौर टैक्स देने होते थे।

12 लाख से ज्यादा आय पर कितना फायदा होगा?

सालाना 16 लाख आय पर 50,000 रुपये का कर लाभ मिलेगा। 18 लाख कमाने वाले को 70,000, 20 लाख सालाना कमाने वाले को 90,000, 25 लाख रुपये कमाने वाले को 1.10 लाख और 50 लाख कमाने वाले को भी 1.10 लाख का कर लाभ होगा।

 
View Counter
1,499,950
Views