फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की श्रम एवं ईएसआईसी उप समिति के चेयरमैन प्रमोद सारस्वत ने कहा है कि बजट आमजन को राहत पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि 12 लाख तक के कमाई पर कोई भी टैक्स नहीं देने के इस ऐलान से मध्यमवर्गीय व्यापारियों एवं नोकरी पेशा लोगों को बहुत राहत दी गयी है, यह बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। बजट में जीवन रक्षक दवाओं के दाम घटने, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाइयां सस्ते होने सहित जीवनरक्षक दवाओं और कैंसर की 36 दवाइयों को टैक्स फ्री किया गया है।साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए यह लाभकारी सिद्ध होगा। साथ ही 57 दवाओं को नि:शुल्क दवा के तहत शामिल किया गया है।