श्रम नियोजन,प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव केंद्र सरकार के आम बजट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक फिर झारखंड के साथ सौतेलापन का व्यवहार किया है जो उचित नहीं है। झारखंड के बकाये एक लाख छत्तीस हजार करोड़ रुयये का जिक्र भी नहीं किया गया न ही हमारे राज्य के विकास लिए कोई पैकेज दी गई, जब कि झारखण्ड में टुरीज्म उद्योग और कौशल विकास का एक बड़ा केंद्र बनाया जा सकता है किन्तु केंद्र सरकार ने झारखंड राज्य को अनदेखी करने का काम किया है।केंद्र सरकार भले अनदेखी करें किन्तु झारखण्ड सरकार झारखंडी जनता के साथ हमेशा खड़ी है।