खनिज रॉयल्टी का 1.36 लाख करोड़ बकाया लेने के लिए अब आरपार की लड़ाई - हेमंत सोरेन



दुमका में धूमधाम से मनाया गया झामुमो का स्थापना दिवस

झामुमो का 46 वां स्थापना दिवस दुमका के गांधी मैदान में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में पूरे राज्य से दो लाख से अधिक की संख्या में पार्टी पदाधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायक एवं पार्टी नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए। स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पूरे तेवर में दिखे। उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए खनिज रॉयल्टी के रूप में झारखंड का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये केंद्र से हासिल करने के लिए आर-पार की लड़ाई का शंखनाद किया। उन्होंने कहा-केंद्र सरकार झारखंड के हक व अधिकारों की हकमारी कर रही है। खनिज रॉयल्टी का बकाया न देकर यहां की जनता के साथ अन्याय कर रही है। इसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। सड़क से सदन और कानूनी तौर पर लड़ कर अधिकार हासिल करेंगे।

अगले पांच वर्षों में रोजगार सृजन कर पलायन रोकना सरकार की प्राथमकिता

हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्रीय बजट में झारखंड की उपेक्षा कर केंद्र सरकार ने यहां की जनता को छला है। उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि अगले पांच वर्षों में रोजगार के अवसर सृजित कर यहां से युवाओं के पलायन को रोकेंगे। इसके लिए राज्य में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की योजना पर सरकार ने काम शुरू कर दी है। दुमका के मसानजोर में इको रिसोर्ट की शुरुआत इसी की कड़ी है।

केंद्र अडंगा लगाकर आदिवासी-मूलवासियों का हक छीनना चाहती है

हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता ने जिस भरोसे लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हमें जनादेश दिया है, हम उसका हरहाल में सम्मान करेंगे। सरकार जनता से किए वायदों को पूरा कर रही है लेकिन केंद्र अड़ंगा लगाकर यहां के आदिवासी-मूलवासी के हक अधिकारों को छीनना चाहती है।
View Counter
1,499,950
Views