पलामू के चुनहट फॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास



झारखंड में थोड़ी-थोड़ी दूर पर कोई न कोई स्थल ऐसा है जिसे पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सकता है राज्य की हेमंत सरकार भी इन स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में लगातार प्रयासशील है। इन्हीं स्थलों में एक पलामू के चुनहट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। 
पलामू उपायुक्त शशि रंजन जिले के अधिकारियों के साथ रामगढ प्रखंड के सुदूरवर्ती बांसडीह खुर्द पंचायत के कोकाडु (चुनहट) गांव पहुंचे थे। उपायुक्त ने जनता दरबार लगाकर आमजनों की जन समस्याओं को सुना और उसका निदान किया। ग्रामीणों द्वारा चुनहट वाटर फॉल को विकसित किए जाने की मांग को लेकर उपायुक्त सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने करीब तीन किलोमीटर से अधिक दूरी पैदल चलकर चुनहट वॉटर फॉल का दीदार किया। क्षेत्र में सड़क की समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त ने सड़क निर्माण का भरोसा दिया। पर्यटन के दृष्टिकोण चुनहट वाटर फॉल को विकसित करने एवं यहां पर्यटकीय सुविधा बढ़ाने की बातें कही।
जनता दरबार में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, एनडीसी विक्रम कुमार, चौनपुर के अंचल अधिकारी चंद्रशेखर कुणाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
View Counter
1,499,950
Views