पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने चतरा में किया राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन



चतरा जिले के इटखोरी में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव शुरू हो गया है। राज्य के पर्यटन, कला व संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। समारोह में राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, झारखंड दिगंबर जैन न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सचिव नांगजेय दोरजी समेत अन्य शामिल हुए।
मंत्री सुदिव्य कुमार ने इस अवसर पर कहा कि इटखोरी तीन धर्मों की संगम स्थली है। माता भद्रकाली की प्रसिद्धि दूर दूर तक है। आने वाले साल में सरकार राजकीय महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। यह राज्य का सबसे बड़ा महोत्सव बनेगा। तीनों धर्मों के राज गुरूओं को आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है।
View Counter
1,499,950
Views