झारखंड के बजट सत्र में दो दिन होगी बजट पर चर्चा, स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने बैठक के बाद किया ऐलान



विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। सत्र 27 मार्च तक चलेगा। इसमें कुल 20 दिन कार्य दिवस होगा। सत्र के सुचारू संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने विस स्थित कार्यालय कक्ष में विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक की। उनसे सत्र के सुचारू संचालन के लिए सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि सुझाव आया कि बजट पर चर्चा एक की बजाय दो दिन किया जाये। इसलिए अब चर्चा दो दिन होगी। अनुदान मांगों के लिए पूर्व निर्धारित 11 दिन के चर्चा को घटाकर 10 दिन कर दिया गया है। इसकी संपुष्टि कार्यमंत्रणा की बैठक में ली जायेगी। बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए अध्यक्ष ने सभी दल से प्रर्याप्त सहयोग की भी अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सभी विधायक अपने क्षेत्र और राज्यहित से जुड़े मुद्दे उठायें और सकारात्मक चर्चा में हिस्सा लेकर राज्य व राज्यवासियों के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें। स्पीकर ने पत्रकारों को बताया कि सभी दलों के प्रमुख नेताओं को इस बैठक से संबंधित पत्र भेजा गया था। बैठक में आना या नहीं आना उनके दल का निर्णय है। प्रतिपक्ष का नेता अब तक नहीं चुने जाने और सदन चलाने में दिक्कत के सवाल पर कहा कि सदन में प्रतिपक्ष का नेता भी होना अति आवश्यक है। सत्ता दल के नेता और प्रतिपक्ष के नेता  दोनों के सहयोग से ही सदन चलता है। सदन में प्रतिपक्ष का नेता नहीं होता है तो आसन को कष्ट होता है। प्रतिपक्ष का नेता नहीं होने से तकलीफ होती है। जो नियम है, उससे इतर सदन को चलना पड़ता है। जहां तक प्रतिपक्ष का नेता का अब तक चुनाव नहीं होने का सवाल है तो यह उनका मामला है। हमने बैठक की सूचना पहले ही दे दी थी। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री सुरेश पासवान, जदयू विधायक सरयू राय, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, विधायक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जनार्दन पासवान, विधायक लोकतांत्रिक कांतिक्रारी मोर्चा जयराम महतो व विधायक देवेन्द्र कुवंर के अलावा विधान सभा के प्रभारी सचिव माणिक लाल हेम्ब्रम व संयुक्त सचिव मधुकर भारद्वाज उपस्थित थे।
View Counter
1,499,950
Views