विधायकों के साथ बैठकों के लिए तैयार किया जायेगा एक साल का कलेंडर
झारखंड के नये कांग्रेस प्रभारी के राजू इन दिनों झारखंड के दौरे पर है। उनके झारखंड दौरे का उद्देश्य पार्टी में नयी ऊर्जा का संचार करना है। इसकी रूपरेखा भी उन्होंने तय कर दी है।
प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई,। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश उपस्थित थे। बैठक के पश्चात संवाददाताओं से बातचीत करते हुए के राजू ने कहा कि बैठक में विस्तार से कुछ बिंदुओं पर चर्चा हुई जिस पर निर्णय लिए गए।
निर्णय की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 12 विधायकों को दो-दो जिलों का जिम्मा दिया गया है।जिन विधायकों को जिलों की जिम्मेदारी दी गई है उन्हें हर महीने जिला में जाकर जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व निर्धारित बैठक उपस्थित रहना है।बैठक में जिले से संबंधित मुद्दों,संगठन के संबंध में आम लोगों के मुद्दे पर वह चर्चा करेंगे। जिले के किन मुद्दों को सरकार के स्तर तक ले जाना है उन मुद्दों का पता करेंगे। विधायकों द्वारा द्वारा जिलों में की जाने वाली बैठक के एक वर्ष का कैलेंडर तैयार कर उन्हें दिया जाएगा ताकि वह प्रत्येक महीने बैठक कर सके।कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों के बीच पांचो प्रमंडल का बंटवारा कर उन्हें जिम्मेवारी दी जाएगी। मंत्रीगण प्रमंडल में जाकर वहां के जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के मुद्दों को सुनेंगे ताकि उन्हें सरकार तक पहुंचा जा सके।
विधायकों की बैठक प्रत्येक महीने विधायक दल नेता की उपस्थिति में होगी। विधायक दल नेता अगले वर्ष 1 वर्ष का कैलेंडर तैयार करेंगे कि किस महीने किस विधायक के क्षेत्र में बैठक होगी। विधायक दल की बैठक प्रत्येक विधायक के क्षेत्र में होगी,इस बैठक के बाद सभी विधायक संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन करेंगे और बैठक में जो मुद्दे चर्चा में आएंगे उस पर बात करेंगे।कल से शुरू हो रहे बजट सत्र में हमारे विधायक मजबूती से सदन में रहेंगे।हर विभाग के मांग और ग्रांट की जानकारी लेकर चर्चा में भाग लेंगे और सरकार के जो कार्यक्रम तय किए जाएंगे उसे सक्रियता के साथ लागू करेंगे।उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि झारखंड में भी जातीय जनगणना हो ताकि सभी समुदायों को पता चले कि उनकी आर्थिक सामाजिक राजनीतिक शैक्षणिक स्थिति क्या है। तेलंगाना में हमने अभी जातिगत जनगणना किया जिससे काफी सूचनायें मिली।सूचनाओं और डाटा के आधार पर वहां नीतियां बनाई गई। जातीय जनगणना के बारे में सरकार के पास अपनी बातों को हम रखेंगे।कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि बजट सत्र महत्वपूर्ण है कांग्रेस और महागठबंधन के जो मुद्दे हैं उस पर प्रत्येक विधायक गंभीर है। संगठन ने यह निर्णय लिया है कि पहले से जो मुद्दे चल रहे हैं जातिगत जनगणना ओबीसी आरक्षण इसे फिर से सरकार के समक्ष जागृत करेंगे। ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के लिए सरकार ने विधायक पास कर केंद्र के पास भेजा है केंद्र ने उसे क्यों लटका कर रखा है,इन प्रश्नों को सदन में लाया जाएगा, सरकार इसका समाधान तलाशेगी।प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन को किस तरह ग्रास रूट तक मजबूत किया जाए और इसमें विधायकों का क्या योगदान होगा इस पर चर्चा हुई आगामी नगर निकाय चुनाव सहित आम लोगों के मुद्दों पर चर्चा हुई।मंत्रियों विधायकों का संगठन की मजबूती में क्या योगदान होगा इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ है।आगामी बजट सत्र में कांग्रेस विधायकों की भूमिका पर चर्चा कर मुद्दों को पटल पर रखने का निर्णय लिया गया।सरकार के संज्ञान में जनता के मूल समस्याओं और उसके समाधान को लाना है।
बैठक में प्रमुख रूप से विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप डॉक्टर रामेश्वर उरांव राधा कृष्ण किशोर दीपिका पांडे सिंह इरफान अंसारी शिल्पी नेहा तिर्की सोनाराम सिंकू भूषण बाड़ा श्वेता सिंह रामचंद्र सिंह नमन विक्सल कौनगाड़ी निशत आलम और ममता देवी उपस्थित थे।