बजट सत्र के दूसरे दिन ध्यानाकर्षण के तहत विधायक प्रदीप प्रसाद ने हजारीबाग सदर अस्पताल में अव्यवस्था का मुद्दा उठाया। कहा यह अस्पताल खुद बीमार है। जबकि इसे मेडिकल कॉलेज का नाम दिया गया है। यहां आॅफलाइन पर्ची कटाने की भी व्यवस्था होनी चाहिए। आॅक्सीजन प्लांट और मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल मशीन भी बंद है। डॉक्टरों की कमी है। इंमरजेंसी दवाएं भी नहीं हैं। वार्ड ब्वाय नहीं रहते हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि हजारीबाग में शेख भिखारी हॉस्पिटल 500 बेड का बन रहा है। मेडिकल कॉलेज बनने के बाद सदर अस्पताल का लोड कम हो जायेगा। 25 मई तक भवन तैयार हो जाएगा। रिक्त पदों पर नियुक्ति की जा रही है।