झारखंड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने झारखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में 5508 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया है। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। बता दें कि झारखंड के वित्त मंत्री 3 मार्च को झारखंड का बजट पेश करेंगे।
वहीं, झामुमा विधायक अमित कुमार ने ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के तहत वन भूमि अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री दीपक बिरुवा ने सात दिन के भीतर जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।