विधानसभा में हंगामा के बाद सरकार ने कहा मंईयां सम्मान योजना की बकाया राशि पर 15 मार्च तक मिल जायेगी



झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में मंईयां सम्मान योजना की राशि के नहीं जारी किये जाने का भी मामला सदन में उठा प्रश्नकाल के दौरान रांची विधायक सीपी सिंह ने पूछा कि मंईयां सम्मान योजना की बकाया राशि का कब मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अभिभाषण में गलत दावा किया कि योजना की राशि लाभुकों को मिल रही है, जबकि जनवरी और फरवरी की किस्त अब तक नहीं मिली है।
सीपी सिंह ने सदन में विधवा महिलाओं को मंईयां योजना का लाभ देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी महिलाओं का क्या दोष है कि उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा। उन्होंने विकलांग महिलाओं के लिए भी सरकार से अपील की कि 18 से 50 साल की विधवा और विकलांग महिलाओं को भी मंईयां योजना का लाभ दिया जाये।
सीपी सिंह के सवाल पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने उन्हें नियमावली को पढ़ने की सलाह दी। वहीं, विधायक सीपी सिंह के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि 15 मार्च तक मंईयां सम्मान योजना की बकाया राशि महिलाओं के खाते में डाल दी जाएगी। मंत्री 
View Counter
1,499,950
Views