हजारीबाग में 2 महीने में नयी पेंशन योजना में नियुक्त लगभग छह हजार कर्मियों को भविष्य निधि लेखा संख्या का आवंटन 



झारखंड के विकास और सरकारी कामकाज में लंबी अवधि तक तक सेवा देने वाले कर्मी सेवानिवृत्ति के उपरांत आर्थिक रूप से संबल रहे इसकें लिए माननीय  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पुरानी पेंशन योजना फिर से (ओपीएस) बहाल कर राज्य कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया था। मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि नई पेंशन योजना के तहत नियुक्त कोई भी सरकारी कर्मी पुरानी पेंशन योजना से वंचित ना रहे।  मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए   हजारीबाग की  उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के कुशल नेतृत्व में जिला पेंशन एवं लेखा निदेशालय, तदेन भविष्य निधि कार्यालय एवं जिला कोषागार कार्यालय ने त्वरित पहल करते हुए मात्र 2 महीने के अंदर हजारीबाग जिला में अवस्थित सभी राज्य स्तरीय कार्यालय एवं जिला स्तरीय कार्यालय के लगभग छह हजार कर्मियों, जिनकी नियुक्ति नई पेंशन योजना के तहत हुई थी, का भविष्य निधि लेखा संख्या आवंटित कर दिया है।
सेवानिवृत कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत राशि भुगतान करने की  प्रक्रिया पूरी 
हजारीबाग की उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने बताया कि वित्त विभाग के संकल्प संख्या 141- दिनांक 1 सितंबर 2023 के तहत 1 सितंबर 2022 के पूर्व सेवानिवृत्त वैसे कर्मियों, जिन्हें सेवा निवृत्ति के पश्चात नई पेंशन योजना (एनपीएस) राशि का भुगतान नहीं हुआ है, के लिए एनपीएस खाता में जमा राशि में से सरकार के अंशदान एवं लाभांश की राशि का भुगतान सरकार के खजाने में जमा कराकर उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करते हुए पेंशन भुगतान करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि इस श्रेणी में  वैसे कर्मी शामिल थे जो दैनिक वेतनभोगी/ संविदा के रूप में नियुक्त हुए थे और जिन्हें राज्य सरकार  द्वारा नियमित किया गया था। वहीं, 01.09.2022 के पूर्व सेवानिवृत वैसे कर्मी जिन्हें न्यू पेंशन स्कीम के तहत् जमा राशि का भुगतान हो चुका है तथा वे पुरानी पेशन योजना का लाभ लेने के इच्छुक है . वैसे सेवानिवृत कर्मियों से न्यू पेंशन योजना से प्राप्त राशि चालान के माध्यम से सरकारी खजाने में जमा कराकर उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया गया।
उपायुक्त हजारीबाग के व्यक्तिगत रुचि एवं प्रयासों का मिला सकारात्मक परिणाम 
उपायुक्त नैंसी सहाय के मार्गदर्शन में जिला कोषागार पदाधिकारी सह - पेंशन एवं लेखा पदाधिकारी उज्जवल कुमार चौरसिया द्वारा हजारीबाग जिला अंतर्गत मुख्यालय से प्राप्त 48 सेवानिवृत्त कर्मी, के अलावे वैसे कर्मी जो सेवानिवृत्ति के पश्चात अपने-अपने घर चले गए थे तथा कार्यालय के पास उनके वर्तमान आवासीय पता एवं मोबाइल नंबर भी उपलब्ध नहीं था,से संपर्क स्थापित कर   कार्यालय बुलाकर एनपीएस में जमा सरकारी अंशदान एवं लाभांश की राशि चालान के माध्यम से सरकारी खजाने में जमा कराया गया और  उनके पेंशन प्रपत्र को भर कर महालेखागार कार्यालय, झारखंड, रांची को उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही साथ वैसे छुटे हुए सेवा निवृत कर्मी जो किसी कारण से अभी तक पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले पाये है,उन्हें भी सरकार के इस सराहनीय कार्य (पुरानी पेंशन योजना) का लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे है। पेंशन कार्यालय द्वारा सेवानिवृत दिब्याँग पेंशनरों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु महालेखाकार द्वारा उपलब्ध कराये गये प्राधिकार पत्र के आधार पर उनके घर जाकर पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।
View Counter
1,499,950
Views