पर्यटन स्थलों को किया जायेगा विकसित : योगेंद्र प्रसाद



सरकार पर्यटन स्थलों को विकसित करेगी। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि इसके लिए राशि भी तैयार है। काम होगा और अतिशीघ्र होगा। मंत्री मंगलवार को सदन में विधायक भूषण बाड़ा के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। भूषण बाड़ा ने सिमडेगा जिले को पर्यटक नगरी घोषित करते हुए पर्यटक स्थलों को विकसित करने की मांग की थी। इस पर मंत्री ने कहा कि सिमडेगा जिलान्तर्गत रामरेखा धाम श्रेणी ए, केला-घाघ श्रेणी बी, बसंतपुर-श्रेणी डी एवं कु्रसटोंगरी श्रेणी डी पर्यटक स्थल के रूप में अधिसूचित है। रामरेखा धाम पर्यटन स्थल का पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत पर्यटकीय विकास योजना के लिए 18 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है। उक्त योजना का डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार को भेजा गया है। केलाघाघ के पर्यटकीय विकास का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम एवं निदेशक, पर्यटन निदेशालय से अनुरोध किया गया है। बसंतपुर पिकनिक स्थल पर आधारभूत संराचनाओं का विकास के लिए  योजना की स्वीकृति दी गई है। क्रुसटोंगरी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया की जा रही है। जहां तक सिमडेगा जिला को पर्यटक नगरी घोषित करने की बात है तो किसी जिला को पर्यटन नगरी घोषित करने संबंधी कोई प्रावधान नहीं है।
View Counter
1,499,950
Views