झारखंड में बिना बच्चों के भी चलेंगे स्कूल, कोई स्कूल बंद नहीं होगा - रामदास सोरेन



झारखंड में बिना छात्रों के भी स्कूल चलेंगे। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि हम स्कूल बंद नहीं कर सकते। स्कूलों में शिक्षक भी रहेंगे। यह सच है कि ऐसे स्कूलों में बच्चे नहीं हंै। लेकिन हम वहां बच्चों को स्कूल में लाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर स्कूल बंद कर देंगे तो बच्चे और भी नहीं आएंगे। स्कूल चलो अभियान के तहत कार्यक्रम चलता है। बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसलिए कोई भी स्कूल बंद नहीं कर सकते हैं। मंत्री भाजपा विधायक राज सिंह के अल्पसूचित सवाल का जवाब दे रहे थे। राज सिन्हा ने मंगलवार को सदन में पूछा था कि राज्य गठन के बाद प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों के संसाधन युक्त होने के बावजूद 8353 स्कूल वैसे हैं, जहां सिर्फ एक-एक शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित हैं जबकि उसमें 4.10 लाख बच्चे नामांकित हैं। झारखंड के 199 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं हैं, लेकिन वहां 398 शिक्षक कार्यरत हंै। शिक्षकों को बैठाकर वेतन दिया जाता है। वैसे स्कूलों में रात में दुकान चलती है।  उन्होंने ऐसे शिक्षकों को अन्यत्र पदस्थापित किये जाने की मांग की थी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अभियान चला रही है, लेकिन शिक्षक ही नहीं हैं। इसके जवाब में मंत्री ने स्वीकारा था कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 7930 ऐसे स्कूल हैं जिसमें 3.81 लाख बच्चे नामांकित हैं। ऐसे 103 विद्यालय हैं जहां 17 शिक्षक पदस्थापित हैं। जहां तक शिक्षकों की नियुक्ति का सवाल है तो राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में कुल 26001 सहायक आचार्य की नियुक्ति की कार्रवाई झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रक्रियाधीन है। अनुसंशा प्राप्त होने के बाद छात्र शिक्षक अनुपात में पदास्थापन की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर उच्च और उच्चतम न्यायालय द्वारा सोनी कुमारी मामले में पारित आदेश के अनुपालन में विज्ञापित 17786 पदों के विरूद्ध 139263 पदों पर नियुक्ति की गयी है। प्लस टू विद्यालयों में 2612 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है जिनका छात्र शिक्षक अनुपात में पदस्थापन किया गया है। प्रदीप यादव ने कहा कि शिक्षा को और प्रभावी किया जाये। मिडडे मील की जगह शैक्षिक माहौल को बेहतर बनाया जाये। राजेश कच्छप ने कहा कि शिक्षकों की बहाली का मामला कोर्ट में चल रहा है।  
View Counter
1,499,950
Views