पुरानी पेंशन योजना से वंचित सरकारी कर्मचारियों को फिर से आवेदन करने का मौका



वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन में कहा कि जो सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना में आवेदन करने के वंचित रह गये हैं। उन्हें आवेदन देने का मौका मिलेगा। आवेदन करने की समय सीमा बढ़ायी जायेगी। कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह ने ध्यानाकर्षण में यह मामला उठाया था। उन्होंने आवेदन करने से वंचित कर्मियों को एक फिर से आवेदन करने का समय देने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने यह भी पूछा था कि अब तक पुरानी पेंशन योजना में कितने आवेदन मिले हैं और कितने पर कार्रवाई हुई है। इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि कर्मी अपने मूल विभाग में आवेदन करते हैं। विभाग उसमें आदेश पारित करता है। इसके बाद केंद्र में एनएसपीएल को भेजा जाता है। वहां से स्वीकृति के बाद यह वापस आता है। 28 हजार आवेदन किये गये हैं जिसमें से कुछ त्रुटि के साथ 8200 वापस आये हैं। इस में मद में कुल 38 करोड़ दिये गये हैं।
View Counter
1,499,950
Views