झारखंड को अपराध मुक्त बनाना है, अमन साहू के खात्मे के बाद डीजीपी का बयान



कुख्यात गैंग्सटर अमन साहू के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता का बयान आया है। उन्होंने कहा कि झारखंड को अपराध मुक्त बनाना है। अपराधी को कोई मैसेज नहीं, उस पर कार्रवाई होगी। डीजीपी ने कहा कि अमन साहू मारा गया और एक हमारा जवान भी घायल हुआ है। मैंने एटीएस एसपी को पलामू भेजा है, मामले की जांच हो रही है, कैसे क्या हुआ? अमन साहू को पूछताछ के लिए नहीं लाया जा रहा था, उसे ट्रांजिट डिमांड पर लाया जा रहा था। एक केस में उसका रांची में ट्रायल होने वाला था। वह इतना शातिर अपराध कर्मी था कि उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए साधारण पुलिस कर्मी की टीम को नहीं बल्कि एटीएस की टीम को भेजा गया था।
डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखंड में अमन साव, विकास तिवारी, अमन श्रीवास्तव और प्रिंस खान गिरोह सक्रिय है। इन सभी पर नकेल कसा जाएगा। झारखंड अपराध मुक्त राज्य हो, इसके लिए पुलिस अपना काम कर रही है।
 
View Counter
1,499,950
Views