देवरी सूर्य मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने को डीसी को निर्देश - सुदिव्य कुमार



मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि पर्यटन स्थलों पर सुविधाएं विकसित करने को सरकार प्रतिबद्ध है। पलामू जिलांतर्गत हुसैनाबाद अनुमंडल के देवरी सूर्य मंदिर को पर्यटक स्थल घोषित करने के लिए जिले के डीसी को निर्देशित किया गया है। जहां तक वहां छठ घाट निर्माण की बात है तो विधायक इसे जिला संवर्धन समिति के माध्यम से सरकार के पास भिजवांए, काम कराया जायेगा क्योंकि समिति में विधायक भी शामिल हैं। विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से यह सवाल सदन में उठाया था। उन्होंने पलामू जिलांतर्गत हुसैनाबाद अनुमंडल में देवरी में स्थिति सूर्य मंदिर के पास सोन नदी में छठ घाट का निर्माण कराये जाने की मांग सरकार से की थी।
View Counter
1,499,959
Views