होली के त्यौहार के दिन आम जनता ही नहीं, बल्कि खास लोगों के ऊपर भी रंगों का खुमार खूब चढ़ा। पुलिस वाले भी पीछे नहीं रहे। राजधानी रांची में एसएसपी एवं सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा के आवास पर भी फागुन का रंग खूब चढ़ा। होली समारोह के दौरान एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने फगुवा गीत गाकर समा बांध दिया। उनके सुरों में रांची ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, हेड क्वार्टर डीएसपी अमर पांडेय, पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने भी स्वर मिलाया।
एसएसपी ने बेहतरीन फगुवा गाया, जिसका आधार एक परेशान पुलिसवाले की बीवी थी, जो इसलिए परेशान थी क्योंकि उसके पति को छुट्टी नहीं मिल पा रही थी। पुलिस वाले की इसी पीड़ा को एसएसपी ने अपने फगुआ गीत के माध्यम से सभी के सामने पेश किया, जिसे सुनकर सभी पुलिस परिवार के लोग लोटपोट हो गए।
रांची एसएसपी के आवास पर सभी थानेदार, पुलिसकर्मियों का आना लग रहा। सभी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का पर्व मनाया और एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर बधाईयां दी। एसएसपी आवास के होली में एक तरफ जहां सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे, वही दूसरी तरफ एसएसपी का पूरा परिवार भी मौजूद था। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी जमकर होली खेली और फगुवा गाकर पति का भरपूर साथ दिया।