बाहा पर्व में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, सरना पूजा कर राज्यवासियों के कल्याण की कामना



रामगढ़ जिले के नेमरा स्थित अपने पैतृक निवास में आयोजित बाहा पर्व कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सरना पूजा स्थल "जाहेरथान" में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति और कल्याण की कामना की।
View Counter
1,499,950
Views