मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की 37,636 आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया स्मार्टफोन



मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं तथा हेल्पडेस्क के लिए स्मार्टफोन वितरण किया। सीएम ने कुछ आंगनबांड़ी सेविकाओं और पर्यवेक्षिकाओं को सांकेतिक रूप से स्मार्टफोन का वितरण किया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में आयोजित किया गया। बता दें कि राज्य की 37,636 आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन दिया जाना है। स्मार्ट फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं और पर्यवेक्षिकाएं अब अपने सेंटर से संबंधित सभी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला और विभाग के साथ साझा कर सकेंगी। साथ ही क्षेत्र में उनकी सुलभता भी सहज बनी रहेगी। आंगनबाड़ी सेविकाओं और पर्यवेक्षकों का काम सुचारू रूप से चल सके और तकनीक का सही उपयोग हो इसी उद्देश्य को लेकर हेमंत सोरेन सरकार ने यह कार्य किया है।
 
View Counter
1,499,950
Views