श्रीरामनवमी महोत्सव राजधानी रांची में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पूरी राजधानी जयश्री राम और जय बजरंग बलि के नारे से गुंजायमान रही. राजधानी रांची और मेन रोड में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से करीब दो हजार से अधिक अखाड़ों एवं समितियों के द्वारा आकर्षक एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. पूरा मेन रोड और राजधानी रांची की हर सड़के, गली-मुहल्ले महावीरी पताकों से अंटा रहा. जोश देखते ही बन रहा था. गगनचुंबी महावीरी पताकों, आकर्षक ताशा बाजा, ढ़ोल बाजा एवं डीजी गीतों से रामनवमी सरोबर रही. युवा, पुरूष, बच्चों के साथ-साथ महिलाओं का जेाश देखते ही बन रहा था. सभी के हाथों में तलावर, भाला एवं महावीरी डंडे थे. गगनचुंबी नारों के साथ जुलूस आगे बढ़ती गयी.
मेन रोड में श्री महावीर मंडल के बैनर तले कई अखाडों के जुलूस और झंडे तपोवन मंदिर तक गए. जहां पर झंडा मिलान की परंपरा निभाने के बाद वापस हुए. तपोवन मंदिर में मंदिर के महंत ने महावीर मंडल के पदाधिकारियों एवं महावीर पताकों का स्वागत किया गया. सभी को फूल-माला पहनाया गया.
एक से बढ़कर एक कत्तर्व्य एवं खेल का प्रदर्शन ने लोगों का मन मोहा
राजधानी रांची के विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ियों के द्वारा एक से बढ़कर एक कत्तर्व्य एवं खेल का प्रदर्शन किया गया. जो लोगों का मन मोह लिया. विभिन्न अखाड़ा के खिलाड़ी अपने-अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे थे.
स्वागत शिविर लगाकर लोगों को चना-गुड़, पानी आदि बांटे गए
श्री रामनवमी पर्व पर मेन रोड सहित अन्य क्षेत्रों में विभिन्न समितियों के द्वारा स्वागत शिविर लगार श्रद्धालुओं के बीच चना-गुड़ा, पानी, शर्बत आदि का वितरण किया गया. ताकि सड़क पर चलने खिलाड़ियों एवं लोगों को गर्मी से और पैदल चलने के कारण राहत मिल सके.
सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन तपोवन मंदिर में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रामनवमी पर्व के पावन अवसर पर श्री राम जानकी तपोवन मंदिर , निवारणपुर, रांची में विधि- विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य की उन्नति, सुख-शांति और खुशहाली की कामना की.उन्होंने लोगों को रामनवमी महापर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के इस पावन अवसर पर आस्था के समागम का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. भगवान श्रीराम आप सभी की मनोकामनाएं पूरी करें, यही मंगलकामना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी श्रद्धा, भक्ति, उत्साह, उमंग और खुशी के साथ हम रामनवमी महापर्व मना रहे हैं.यह भगवान श्रीराम के प्रति हमारी असीम श्रद्धा एवं आस्था का परिचायक है. इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर प्रांगण में श्री राम जानकी की पूजा- अर्चना करते हैं. हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें, रामनवमी महापर्व यही संदेश देता है.इस अवसर पर श्री राम जानकी तपोवन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत ओमप्रकाश शरण एवं सदस्य प्रणय कुमार, केंद्रीय समिति श्री महावीर मंडल, रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव, श्रीराम -जानकी तपोवन मंदिर ट्रस्ट व श्री महावीर मंडल, केंद्रीय समिति के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.