झारखंड सरकार ने राज्य के 528 पर्यटन स्थलों को प्रमोट करने के लिए एक नई और अनोखी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स, यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स झारखंड की खूबसूरती और संस्कृति को दिखाते हुए असरदार और क्रिएटिव रील बनाकर 10 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि जीत सकते हैं।
सरकार की तरफ से मिलेंगी सुविधाएं
सरकार के तरफ से जेटीडीसीएल होटलों में 2 दिन का मुफ्त में ठहरने की सुविधा मिलेगी। पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए यात्रा साधनों की सुविधा के साथ वन विभाग और इको टूरिज्म टीम का पूरा सहयोग मिलेगा। ग्रामीण इलाकों को जोड़कर स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
इन शर्तों का करना होगा पालन
पर्यटन विभाग ने इसके लिए कई शर्तें भी रखी है। रील में पॉजिटिव और सत्य जानकारी होनी चाहिए। भ्रामक, नकारात्मक या झूठी जानकारी देने पर कार्रवाई हो सकती है। रील नई, क्रिएटिव और ऑथेंटिक होनी चाहिए। एक क्रिएटर को साल में एक बार ही मिलेगा इनाम। सरकार रील का प्रमोशनल इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन क्रिएटर को पूरा क्रेडिट मिलेगा
कहां कहां बना सकते हैं रील
नेतरहाट की पहाड़ियां
हजारीबाग नेशनल पार्क
बेतला नेशनल पार्क
देवघर का वैद्यनाथ धाम और त्रिकुटा पर्वत
रजरप्पा, पारसनाथ, मलूटी मंदिर, लुगु बुरु, मैक्लुस्कीगंज
आदिवासी त्योहार जैसे सरहुल, करमा और सोहराई