मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों पर सरकार और शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गया है. ताकि किसी भी तरह की फर्जीवाड़े से बचा जा सके. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अब योजना में शामिल महिलाओं के राशन कार्ड का सत्यापन करायेगा. इसके लिए विभाग खाद्य आपूर्ति विभाग से राशन कार्ड पोर्टल की एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (एपीआई) तक पहुंच की अनुमति मांगेगा.
फर्जीवाड़ा और दूसरे राज्य की महिला का लाभ उठाने के मामले प्रकाश में आने के बाद सरकार ने लिया है निर्णय
विभाग विभाग अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया), एनआईसी (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर), और पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) का भी सहयोग लेगा, ताकि लाभार्थियों की जानकारी को अलग-अलग स्तरों पर जांचा-परखा जा सके. इस नई प्रक्रिया के तहत यह सुनिश्चित किया जायेगा कि महिला लाभार्थी 18 से 50 साल की उम्र की हों, झारखंड राज्य की निवासी हों, और उनका राशन कार्ड आधार नंबर से जुड़ा हो. सरकार ने यह कदम तब उठाया जब हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया—पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति ने एक ही बैंक अकाउंट से योजना के लिए 95 बार आवेदन किया था. ऐसे फर्जीवाड़ों से बचने और सही लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है. अब मंईयां सम्मान योजना में लाभ पाने के लिए सिर्फ आवेदन देना काफी नहीं होगा. राशन कार्ड और बाकी डिजिटल स्रोतों से पूरी जांच के बाद ही लाभ मिलेगा.
खाते और दिए गये जानकारी का सत्यापन कार्य जारी
सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के बाद लाभुक महिलाओं के खाते एवं दिये गये जानकारी का सत्यापन कार्य जारी है. आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा इसका सत्यापन कार्य किया जा रहा है. इस सत्यापन कार्य में लाभुकों को अंचल कार्यालय के द्वारा एक फॉमेट दिया जा रहा है. जिसमें लाभुक के द्वारा दिये गये जानकारी का क्रॉस वेरिविकेशन किया जा रहा है.
यह मामले हो रहे हैं क्रॉस वेरिविकेशन
-लाभार्थी मंईयां योजना के अतिरिक्त और किसी पेंशन योजना के लाभार्थी नहीं हैं
लाभुक या लाभुक के परिवार आयकर अदाकर्ता नहीं हैं
दिये गये मोबाइल नंबर सही हैं
लाभुक झारखंड के निवासी हैं
उम्र 18 से 50 वर्ष है
राशन कार्ड धारी लाभुक स्वंय है या नहीं
राशन कार्ड संख्या जो दिये गये हैं, वही सही या नहीं
सिंगल बैंक खाता है
बैंक खाता संख्या और आईएफसी कोड