ग्रामीण छात्र-छात्राओं को हेमंत ने दिया तोहफा , ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप देगी सरकार, मिलेगा 10 हजार स्टाइपेंड



-राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने ग्रामीण छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास और उनके उच्चतर मानसिक विकास के लिए बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना की मंजूरी प्रदान की है.  इसके तहत झारखंड के कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्रों को गांवों जाकर इंटर्नशिप करनी होगी. छात्रों को राज्य के परंपरागत नवाचार को चिह्नित करने, कृषि संबंधित क्षेत्र, कला, आहार संबंधी प्रथाएं, धातु विज्ञान एवं उपकरण से संबंधित ग्रासरूट इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंटर्नशिप करायी जायेगी. विद्यार्थियों को सेमेस्टर ब्रेक के दौरान राज्य की सभी 4350 पंचायतों में ग्रासरूट इनोवेशन को मैप करने के लिए इंटर्नशिप करायी जायेगी. प्रत्येक पंचायत में चार विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का अवसर दिया जायेगा. इसके लिए उन्हें एकेडमिक क्रेडिट भी दिया जायेगा. यह इंटर्नशिप आठ सप्ताह की होगी. इसमें राज्य के सभी निजी व सरकारी विश्वविद्यालय और उसके अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेजों के छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जायेगा. इस दौरान चयनित छात्रों को 10 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा. आठ सप्ताह के इस कार्यक्रम में छात्रों को कम से कम छह सप्ताह तक क्षेत्र भ्रमण करना अनिवार्य होगा.
इसके अतिरिक्त सरकार ने एक अन्य महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए राज्य के सरकारी माध्यमिक (टीजीटी) एवं प्लस टू विद्यालय (पीजीटी) शिक्षकों के रिक्त पड़े 8,900 पदों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है. इसके अतिरिक्त सरकार ने 510 सरकारी प्लस टू स्कूलों में 1373 नए माध्यिक आचार्य पदों के सृजन का फैसला लिया है. इसके साथ ही राज्य के आवासीय विद्यालयों में अंशकालिक शिक्षकों की सेवा एक साल का अवधि विस्तार दिया गय. मालूम हो यह मामला विधानसभा में प्रमुखता के साथ उठाया गया था, जिसमें सरकार ने इस मामले में जल्द फैसला लिए जाने का भरोसा दिया था. 
सीएम व उनकी टीम को विदेश दौरा को कैबिनेट से मिली मंजूरी, निवेशकों से वन टू वन करेंगे मीटिंग
मुख्यमंत्री व उसकी टीम को राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पेन एवं स्वीडन दौरा के प्रस्ताव को हरि झंडी मिल गयी. झारखंड को निवेशक केंद्र बनाने के उद्देश्य से सीएम हेमंत सोरेन स्वीडन और स्पेन जाकर निवेशकों से मिलेंगे. उनके साथ 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी जायेगा. पहली कड़ी में 19 से 27 अप्रैल तक प्रतिनिधिमंडल स्वीडन व स्पेन के दौरे पर जायेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में सीएम के साथ मुख्य सचिव समेत विभिन्न विभागों के सचिव भी शामिल होंगे. इसके लिए विदेश मंत्रालय से अनुमति मांगी गयी है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य झारखंड को एक प्रमुख निवेशक केंद्र यानी डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देना है. एक रणनीतिक पहल के तहत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के साथ-साथ दुनिया भर में रहने वाले भारतीय प्रवासियों से मिलकर निवेश को आकर्षित करना है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल स्पेन के मेड्रिड, बर्सिलोना और स्वीडन के गोथेनबर्ग जायेगा. 19 अप्रैल को प्रतिनिधिमंडल मैड्रिड पहुंचेगा. फिर 21 अप्रैल को प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा. प्रतिनिधिमंडल नेशनल रिन्यूएबल एनर्जी सेंटर भी जायेगा. जहां सौर ऊर्जा पर रिसर्च होता है. 22 अप्रैल को मैड्रिड में प्रतिनिधिमंडल माइनिंग सेक्टर और स्टील सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल 23 अप्रैल को बर्सिलोना में कृषि मंत्रालय के प्रतिनिधियों से मिलेगा. 25 अप्रैल को स्वीडन के गोथेनबर्ग में क्लीन एनर्जी पर काम करने वाली कंपनियों से भेंट की जायेगी. 26 अप्रैल को उद्यमियों के साथ वन टू वन मीटिंग होगी. 27 अप्रैल को सीएम प्रतिनिधिमंडल के साथ वापसी करेंगे.
View Counter
1,499,950
Views