हेमंत सोरेन के हाथ आयी झामुमो की कमान , बने केन्द्रीय अध्यक्ष, शिबू सोरेन पार्टी संस्थापक संरक्षक



झारखंड मुक्ति मोर्चा का दो दिवसीय 13 वें अधिवेशन में सर्वसम्मति से विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने हेमंत सोरेन को अपना नया केंद्रीय अध्यक्ष चुना एवं 38 साल तक अध्यक्ष दिशुम गुरू शिबू सोरेन को संस्थापक संरक्षक चुना गया. कुल 284 सदस्यीय केंद्रीय समिति की घोषणा की गयी. अब हेमंत अपने टीम का एलान बहुत जल्द करेंगे. महाधिवेशन में झामुमो नेता नलिन सोरेन ने गुरुजी के नाम की घोषणा की. वहीं, गुरुजी ने झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष के तौर पर हेमंत सोरेन के नाम की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों से कहा, इन्हें आशीर्वाद दीजिये. अंतिम दिन पार्टी संविधान संसोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करते हुए पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष का पद को समाप्त करते हुए गुरूजी के लिए नया पद संस्थापक संरक्षक को क्रियेट किया गया. 
महाधिवेशन में दिशुम गुरू शिबू सोरेन ने बहुत ही भावुक मन से कार्यकर्ताओं को अपना संदेश दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया और कहा कि पार्टी का नेतृत्व अब युवा कंधों पर है, जिसे और मजबूती देने की जरूरत है.
हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद घर की चाहरदिवारी से राजनीति के क्षीतिज पर पहुंचने वाली. भाजपा को धूल चटाने वाली हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन पहली बार पार्टी केंद्रीय समिति में शामिल किया गया है. उन्हें कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है. 
जैसे ही मंच से हेमंत सोरेन को नया केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई. पूरा अधिवेशन परिसर गगनचुंबी नारे से गुंज उठा. गुरूजी जिंदाबाद, शिबू सोरेन जिंदाबाद, झामुमो जिंदाबाद, हेमंत भैया जिंदबाद आदि के नारे लगे. कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन को फुल-माला से लाद दिया.
View Counter
1,499,950
Views