झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हरमू स्थित पार्टी का कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उनका स्वागत निवर्तमान पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडेय एवं सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद हेमंत सोरेन विधिवित्त रूप से पार्टी अध्यक्षता का प्रभार लिया. हेमंत सोरेन करीब एक घंटे पार्टी कार्यालय में रहे. एक-एक कमरे और चीजों को बारिकी से देखा और समझा. अपने पहले पार्टी कार्यालय दौरे के बाद उन्होंने निर्देश दिया कि अब पार्टी के सभी छह मंत्री एक-एक दिन पार्टी कार्यालय में बैठेंगे और जनता की समस्याओं को सुनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के पुराने निर्माणाधीन बरियातू कार्यालय दो से तीन महीने में शिफ्ट करने का भी निर्देश दिया. यह जानकारी पार्टी के निवर्तमान महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने हेमंत सोरेन के जाने के बाद आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही.
नये कार्यालय का उदघाटन गुरूजी-हेमंत करेंगे.
उन्होंने बताया कि पार्टी का पुराना कार्यालय अब पूर्ण होने की स्थिति में है. दो से तीन महीने में इसका विधिवत्त उद्घाटन पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन और संस्थापक संरक्षक गुरूजी करेंगे.
एक सवाल के जवाबे में सुप्रियो ने कहा कि झामुमो के सांगठनिक चुनाव के बाद बाबूलाल जी के पेट में दर्द क्यों होने लगा है. उनके पार्टी में कौन अध्यक्ष या पदाधिकारी बनते हैं, यह कोई उनसे पुछता है क्या. यह निर्णय हमारे पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं का है. अगर वे इलाज कराना चाहते हैं तो हम तैयार हैं. वे बताएं कि रिनपास में या रिम्स कहां अपना इलाज कराएंगे. प्रदीप वर्मा मूल रूप से यूपी गाजीपुर के रहने वाले हैं. जरा वे यूपी के कानून व्यवस्था पर भी कुछ कभी कह दें, जहां पर पीएम के संसदीय क्षेत्र में गैंगरेप हुआ.
सीएम ने सुनी लोगों की फरियाद, दिया निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आम लोगों ने मुलाकात कर ,अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. मुख्यमंत्री स्वयं एक-एक लोगों से रूबरू होकर ,उनकी समस्याओं एवं परेशानियों को जाना तथा उनसे आवेदन प्राप्त किए. मुख्यमंत्री सोरेन ने सभी आवेदनों पर समुचित समाधान एवं निराकरण का भरोसा लोगों को दिलाया. मौके पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान हेतु उनकी सरकार निरंतर कार्य कर रही है. समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है. मौके पर कई विभिन्न संगठनों के लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की.