झारखंड में छह वर्षों बाद पुनः शुरू हुआ डोनर कार्ड, रांची में आभार कार्यक्रम आयोजित



रक्तदाताओं को सम्मान और पहचान देना सरकार की प्राथमिकता  -  स्वास्थ्य मंत्री

झारखंड में छह वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर ब्लड डोनर रिप्लेसमेंट कार्ड (डोनर कार्ड) की शुरुआत हुई है। इस महत्वपूर्ण फैसले को लेकर रांची के प्रेस क्लब में एक भव्य आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहल पर आयोजित हुआ, जिसमें राज्यभर के विभिन्न स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, विशिष्ट अतिथि निरसा के विधायक अरूप चटर्जी और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज उपस्थित रहे। रामगढ़ जिले से मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी संस्था द्वारा रक्तदान क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी और डोनर कार्ड को पुनः चालू करने के फैसले के लिए स्वास्थ्य मंत्री सहित झारखंड सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर विधायक अरूप चटर्जी ने विवेकानंद वर्मा को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए झारखंड में रक्तदान करने वाले विभिन्न सामाजिक संगठन के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं, जो निरंतर लोगों की सेवा करते है। मंत्री ने कहा कि रक्तदाताओं को उचित सम्मान और पहचान देना हमारी सरकार की सोच है। जबकि विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि डोनर कार्ड का सुचारु संचालन सरकार के साथ-साथ सभी संगठनों की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने रक्तदान से जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।

डोनर कार्ड से मिलेगा रक्तदाताओं को संबल : विवेकानंद वर्मा

मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा ने कहा कि डोनर कार्ड के पुनः चालू होने से युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ेगा। इससे जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना आसान होगा। साथ ही रक्तदाताओं को भविष्य में आवश्यकतानुसार रक्त प्राप्त करने में सुविधा होगी।
View Counter
1,499,950
Views