झारखंड में दवा कंपनियों और मेडिकल स्टोर्स का कोई भी फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं : स्वास्थ्य मंत्री



 स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य में दवा कंपनियों और मेडिकल स्टोर्स का कोई भी फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंसारी नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान (आईपीएस) सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि दवा एक अति आवश्यक और संवेदनशील सामग्री है। इसके गलत या नकली प्रयोग से मरीज की जान जोखिम में पड़ सकती है, तथा उपचार में भी लाभ नहीं मिल पाता। अतः दवाओं की खरीद-बिक्री पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी नजर है।
स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य की जनता को पारदर्शी और सुलभ तरीके से सही एवं गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को एक ठोस कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया गया है। वे नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान (आईपीएच) सभागार में राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
इस बैठक में प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. चंद्र किशोर शाही, औषधि निदेशक रितु सहाय, संयुक्त निदेशक सुमन तिवारी सहित सभी जिलों के औषधि निरीक्षक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला और मानव संसाधनों की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
View Counter
1,499,950
Views