प्रधानमंत्री-युवा 3.0 योजना: युवा लेखकों को प्रतिभा दिखाने का मिल रहा है अवसर 



रांचीः केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रधानमंत्री-युवा 3.0 योजना शुरू की है, जिसमें 30 वर्ष तक के युवा लेखकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। इस योजना के तहत, चयनित लेखकों को 6 महीने तक हर महीने 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
क्या है योजना की मुख्य बातें  
  • इस योजना के तहत तीन विषयों पर लेखन करना है - राज्य निर्माण में प्रवासी भारतीयों का योगदान, भारतीय ज्ञान प्रणाली और आधुनिक भारत के निर्माता (1950-2025)
  • लेख की अधिकतम सीमा 10,000 शब्द है, साथ में 200 शब्दों का सारांश हिंदी या अंग्रेजी में देना होगा
  • 22 आधिकारिक भारतीय भाषाएं और अंग्रेजी
  • चयनित लेखकों की संख्या: 50

कितनी मिलेगी राशि

  • 6 महीने तक हर महीने 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति
  • पुस्तक प्रकाशन और जीवन भर किताब की बिक्री पर 10% रॉयल्टी
  • क्या है आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जून 2025
  • प्रविष्टियों का मूल्यांकन: 11 जून से 10 जुलाई 2025 तक
  • राष्ट्रीय जूरी की बैठक: 21 से 25 जुलाई 2025
  • परिणाम घोषित: 31 जुलाई 2025
  • पुस्तक का प्रकाशन: 31 मई 2026 तक
View Counter
1,499,950
Views