विदेश दौरे सेसीएम हेमंत लौटे रांची, स्पेन और स्वीडन से निवेश को लेकर आशान्वित



पहलगाम की घटना को निंदनीय बताया, देश में सूचना तंत्र का घोर अभाव की बात कही

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 दिन बाद अपने स्पेन और स्वीडन यात्रा के बाद बुधवार को  राजधानी रांची लौट आए हैं. रांची पहुंचने पर उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होने कहा कि पहलगाम घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. मगर कहीं ना कहीं देश में जो सूचना तंत्र है उसका घोर अभाव दिखा. उम्मीद कर रहे हैं कि आगे ऐसी घटना नहीं हो. मालूम को कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 दिनों तक स्पेन एवं स्वीडन यात्रा पर थे. जहां पर उन्होंने झारखंड में निवेश करने के लिए प्रवासी भारतीय समेत अन्य विेदेशी कंपनी को लुभाया. कई तरह के मीटिंग की, वहां के अफसरों एवं संस्थाओं के साथ बैठक की. मालूम हो कि 19 से 29 अप्रैल तक विदेश दौरे पर रहे. सीएम के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के अलावा नौ अन्य शीर्ष अधिकारियों की भी टीम है. उनमें मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, उद्योग सचिव अरवा राजकमल और अन्य अधिकारी शामिल हैं. मुख्यमंत्री स्पेन और स्वीडन में कई औद्योगिक इकाइयों का दौरा किया. वोल्वो के प्लांट का निरीक्षण करने के अलावा कंपनी को झारखंड में यूनिट लगाने का ऑफर दिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री व उनकी टीम ने कई औद्योगिक समूहों, वहां की सरकार के प्रतिनिधियों व अन्य संगठनों के साथ बैठक की. पूंजी निवेश के लिए आमंत्रित किया.
View Counter
1,499,950
Views