झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में अपनी विदेश यात्रा के अनुभवों को कैबिनेट के साथियों के साथ साझा किया। इस दौरान वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मुख्यमंत्री आवास में उनसे मुलाकात की।
निवेश के नए द्वार खोलने का प्रयास
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा का उद्देश्य राज्य में निवेश लाना था। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक चिड़िया अपने घोंसले के लिए दूर-दूर तक जाकर दाना लाती है, उसी तरह मुख्यमंत्री ने भी राज्य के विकास के लिए निवेश लाने का प्रयास किया है।
राज्य में निवेश के नए अवसर
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि कैसे इस विदेश यात्रा से राज्य में निवेश के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरे से राज्य में निवेश के दरवाजे खुल रहे हैं और आने वाले समय में इसका लाभ राज्य को मिलेगा।
सीएम के विदेश दौरे की हर तरफ चर्चा
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के विदेश दौरा की हर तरफ चर्चा हो रही है. मैंने भी तेलंगाना दौरा के क्रम में कृषि , पशुपालन , मत्स्य के क्षेत्र में भविष्य की संभावना से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया . तेलंगाना में उन्नत कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक से लेकर पशुपालन और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए अपनाई जा रही विधि की जानकारी दी है .