झामुमो की कमेटी घोषित : कल्पना की हुई संगठन में इंट्री, बनी सदस्य



-63 सदस्यीय कमेटी में आठ उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, चार सचिव, पांच प्रवक्ता बनाए गए

पार्टी महाधिवेशन के 21 दिन बाद झामुमो ने अपनी कमेटी घोषित कर दी है. हालांकि इस कमेटी में अभी तक दिल्ली, उड़ीसा, बिहार एवं बंगाल में कौन पार्टी के पदाधिकारी होंगे इसकी घोषणा नहीं हुई है. क्योंकि पार्टी अपना विस्तार अब राष्ट्रीय स्तर पर करने का संकल्प व्यक्त कर चुकी है. जारी कमेटी में कुल 63 लोगों को जगह दी गयी है. जिसमें आठ उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, चार सचिव, पांच प्रवक्ता और केंद्रीय कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. एक बार फिर से निवर्तमान महासचिव एवं प्रवक्ता रहे सुप्रियो भट्टाचार्य एवं विनो कुमार पांडेय को अपनी पुरानी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. एक बार से ये दोनों पार्टी के महासचिव के साथ-साथ प्रवक्ता की जिम्मेवारी संभालेंगे. विनोद पांडेय कोषाध्यक्ष का काम भी देखेंगे. कल्पना सोरेन की संगठन  में इंट्री हुई है. उन्हें कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जगह मिली है.हेमंत के छोटे भाई को भी कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.  वहीं शिबू सोरेन संस्थापक संरक्षक जबकि उनकी पत्नी रूपी सोरेन उपाध्यक्ष बनायी गयी हैं. जबकि विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजप छोड़कर पुन: पार्टी में वापसी किए कुणाल षांडगी को प्रवक्ता बनाया गया है. 

कमेटी इस प्रकार है

संस्थापक संरक्षक - शिबू सोरेन-
अध्यक्ष- हेमंत सोरेन
उपाध्यक्ष : नलिन सोरेन, प्रो स्टीफन मरांडी, रूपी सोरेन, सविता महतो, सरफराज अहमद, मथुरा प्रसाद महतो, बैजनाथ राम, रामदास सोरेन
महासचिव : विनोद कुमार पांडेय, फागु बेसरा, सुप्रियो भट्टचार्य, जोबा माजी, मिथिलेश कुमार ठाकुर
सचिव : नंदकिशोर मेहता, अभिषेक प्रसाद पिंटू, पंकज मिश्रा, समीर मोहंती
कोषाध्यक्ष : विनोद कुमार पांडेय
 प्रवक्ता : विनोद कुमार पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, हेमलाल मुर्मू, कुणाल षांडगी, मनोज कुमार पांडेय.
कार्यकारिणी सदस्य : दीपक बिरूआ, सुदिव्य कुमार सोनू, चमरा लिंडा, योगेंद्र महतो, विजय हांसदा, महुआ माजी, रविंद्र नाथ महतो, मोहन कर्मकार, संजीव बेदिया, डा कमल नयन सिंह, निरल पूर्ति, दशरथ गगराई, बसंत सोरेन, हफिजुल अंसारी,  सुमन महतो, निजामुद्दीन अंसारी,सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, जिगा सुसरण होरो, विकास सिंह मुंडा, संजीव सरदार, राजू गिरि, गणेश चौधरी, एमटी राजा, धनजंय सोरेन, आलोक सोरेन, डा लुईस मरांडी, उदय शंकर सिंह, कल्पना मुर्मू सोरेन, उमाकांत रजक, जगत मांझी, सुदिप गुड़िया, रामसूर्या मुंडा, अमित महतो, अनंत प्रताप देव, अंजनी सोरेन, पटवारी हांसदा, परेश मरांडी, बिट्टू मुर्मू.
View Counter
1,499,950
Views