राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकः कृषि उन्नति में बैंकों की भूमिका पर जोर



 राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 91वीं त्रैमासिक बैठक रांची में आयोजित की गई। बैठक में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और वित्त सचिव प्रशांत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

केसीसी लोन का लक्ष्य बढ़ाने का प्रस्ताव

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य के विकास और कृषि उन्नति में बैंकों की अहम भूमिका है। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में केसीसी लोन का लक्ष्य 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत तक करने का प्रस्ताव रखा। इससे राज्य सरकार की 2 लाख रुपये तक की ऋण माफी योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल सकेगा।

पशुपालकों और मत्स्य पालन करने वालों को भी मिलेगा लाभ

शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि केसीसी लोन का लाभ पशुपालकों और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को भी दिया जाता है। इससे इन वर्गों को भी आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है।

एपेक्स सोसाइटी को मजबूत बनाने पर जोर

बैठक में एपेक्स सोसाइटी की भूमिका पर भी चर्चा हुई। शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि एपेक्स सोसाइटी सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। बैंकों के सहयोग से एपेक्स सोसाइटी से जुड़े एफपीओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है। इससे शहद और लाह जैसे उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
View Counter
1,499,950
Views